Maharajganj

Maharajgnj News -: नेपाल में सियासी संकट, सोनौली बॉर्डर सील – हाई अलर्ट पर भारतीय एजेंसियां

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी हालात में सुधार नहीं हुआ है। काठमांडू समेत कई जिलों में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थिति बिगड़ने पर नेपाली सेना को भी तैनात किया गया है। वहीं, भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर को सील कर दिया गया है और सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। नेपाल में लगातार बिगड़ते हालात के बीच भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसबी ने सीमा पर बेरीकेटिंग करते हुए नेपाल के वाहनों की भारत में एंट्री पूरी तरह रोक दी है। सीमा पर पहुंच रहे नेपाली वाहनों को वापस लौटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, पैदल आने वाले यात्रियों की भी गहन जांच की जा रही है और नेपाली नागरिकों को भारतीय सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। नेपाल में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के इस्तीफे के बावजूद प्रदर्शनकारियों का आक्रोश थमा नहीं है। राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में युवाओं का हुजूम सड़कों पर है। हिंसक झड़पों के बीच नेपाल सरकार ने सेना को सड़कों पर उतारा है। इधर, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां बॉर्डर पर अलर्ट मोड में हैं। अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि नेपाल में हालात सामान्य होने तक सीमा पर कड़ी पाबंदियां जारी रहेंगी।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल